SHRI RADHE INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE (ITI)

Syllabus

ट्रेड की रूपरेखा

ट्रेड का नाम: इलेक्ट्रिशियन

पाठ्यक्रम की अवधि: 2 वर्ष

प्रवेश के लिए पात्रता : 10वीं उत्तीर्ण

पाठ्यक्रम का प्रकार: आई टी आई वोकेशनल ट्रेनिंग

श्योपुर (मध्यप्रदेश) स्थित हमारा श्री राधे आई टी आई संस्थान 2 वर्ष का इलेक्ट्रिशियन कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान करता है जिसमे विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं |

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि आई टी आई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड बिजली के विभिन्न रूपों जैसे वायरिंग (आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक) से संबन्धित हैं | ये प्रशिक्षण विद्यार्थियों को निम्न क्षेत्रों मे प्रशिक्षित करता है |

  • वायरिंग (आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक)
  • बिजली फिटिंग (आवासीय, व्यावसायिक और खुले बाहरी क्षेत्रों मे)
  • बिजली उत्पादन, वितरण और ट्रांसमिशन मे
  • इन्स्युलेटर
  • अरथिंग
  • केपेसिटर और विद्युत परिपथ
  • बेटरी
  • बिजली के उपकरणों को लगाना, रखरखाव, मरम्मत (मोटर, पम्प, पंखे, घरेलू उपकरण, ए सी, फ्रिज इत्यादि
  • ट्रान्स्फ़ोर्मर
  • एसी / डीसी सिस्टम

पाठ्यक्रम के दो भाग हैं : सिद्धान्त (थियरी) और प्रायोगिक (प्रेक्टिकल)

हत्वपूर्ण सैद्धान्तिक विषय इस प्रकार हैं :

1 सुरक्षा और प्राथमिक उपचार

2 ट्रेड टूल

3 बिजली के मूलभूत सिद्धान्त

4 सोल्जर, फ्लक्स, सोल्जरिंग टेक्निक
और रेसिस्टेर्स

5 कंडक्टर्स, वायर्स, केबल्स और
वोल्टेज ग्रेड्स

6 ओहम का नियम

7 किर्चौफ का नियम

8 इलैक्ट्रिकल एसेसरीएस

9 बिजली अर्थात विद्युत करंट का रासायनिक प्रभाव

10 बेटरी और सेल

11 साइंग और ड्रिलिंग

12 चुम्बकत्व अर्थात मेग्नेटिस्म

13 रेसिस्टेंस अर्थात अवरोध

14 घरेलू विद्युत उपकरण

15 डी सी मशीन और मोटर्स

16 बिजली की वायरिंग

17 वायरिंग सिस्टम

18 अर्थिंग

19 ए सी करंट

20 ट्रांसफ़ोमर्स

21 अल्टर्नेटर्स  

22 विद्युत को नापना (इकाई और उपकरणों से)

23 लाइट और लाइटिंग टेक्निक

24 कन्वर्टर और इनवर्टर

25 डिजिटल इलेक्ट्रानिक्स

महत्वपूर्ण प्रायोगिक विषय इस प्रकार हैं :

1 प्राथमिक प्रथम उपचार एवं कृत्रिम रूप से साँस लेना

2 ट्रेड टूलों को दिखाना (परिचय)

3 कटर, प्लायर एवं कंडक्टर जैसे उपकरण अर्थात
टूलों से अभ्यास करवाना

4 सोल्जरिंग का अभ्यास

5 वायरों की पहचान करना

6 स्टेंडर्ड वायर गेज का उपयोग करते हुये अभ्यास करना

7  ओहम के नियम की पुष्टि करना अर्थात देख कर समझ जाना

8  किर्चौफ़्फ़ के
नियम की पुष्टि करना अर्थात देख कर समझ जाना

9  सामान्य बिजली के सहायक उपकरणों को इनस्टाल करना और ओवरहौल करना

10 स्विच और बोर्ड को फिट करना

11  ड्राई सेल की
असेंबली करना

12 बैटरी की देखभाल और मरम्मत करना

13 लेड एसिड सेल को चार्ज करना

14 फिटिंग का काम

15 ड्रिलिंग का काम

16 सी॰आर॰ओ॰ पर डेमोंस्ट्रेशन

17 विभिन्न प्रकार के केपेसिटर्स की पहचान करना

18 डी सी मशीन की जोड़ना (असेंबली) और अलग करना (डिसमेंटल)

19 केपिंग और केसिंग का अभ्यास

20 अर्थिंग सिस्टम के इन्स्टालेशन का अभ्यास

21 अल्टर्नेटर्स के इन्स्टालेशन और मेंटेनेस का अभ्यास

22 लाइटिंग सिस्टम के इन्स्टालेशन और मेंटेनेस का अभ्यास

23 ट्रांसफोरमर्स की वाईंडिंग का अभ्यास

24 यूनिवर्सल मोटर की टेस्टिंग, रनिंग और रिवर्सिंग
करना

25 इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोल पेनल की वायरिंग का अभ्यास

26 इन्स्टालेशन करना और खराबी को ढूँढने का अभ्यास करना