SHRI RADHE INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE (ITI)

Student Corner

आई टी आई उत्तीर्ण इलेक्ट्रिशियन के पास बहुत से काम के अवसर होते हैं } वे निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों मे नौकरी के लिए जा सकते हैं | इसके अलावा स्वयं के व्यवसाय की भी बहुत गुंजाइश होती है जिससे बहुत अच्छी आय हो सकती है | निजी क्षेत्र मे काम करने वाली कंपनियों इन क्षेत्रों मे इलेक्ट्रिशियन को नौकरी देती हैं|

  • बहुराष्ट्रीय कंपनियां
  • बिजली उत्पादन और वितरण करने वाली कंपनियां
  • बिजली के उपकरण बनाने वाली कंपनियां
  • बिजली के घरेलू सामान बनाने वाली कंपनियां
  • रिफाइनरी
  • विद्युत मशीनों का उपयोग करने वाले उद्योग

इलेक्ट्रिशियन ट्रेड व्यक्ति निम्न रूपों मे कार्य कर सकते हैं;

  • इलेक्ट्रिशियन
  • वायरमेन
  • लाइनमेन
  • सुपरवाइज़र
  • टेकनीशियन
  • रिपेयर एक्सपर्ट

खुद का व्यवसाय करने के निम्न अवसर उपलब्ध है:

  • स्वयं की बिजली सुधारने की दुकान
  • स्वयं की बिजली का सामान बेचने की दुकान
  • बिजली के काम के ठेकेदार बनना
  • स्वयं बिजली सुधारने व अन्य सेवाएँ देने का काम